मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, दो मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस कैंसिल तो तीन के किये सस्पेंड

0
106

स्वास्थ्य एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार की अगुवाई में बरहेनी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी की। टीम को मेडिकल स्टोर्स पर भारी खामियां मिलीं। टीम ने 2 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस कैंसिल जबकि 3 के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए।

एसडीएम को लगातार बरहैनी के मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। जिसको देखते हुए एसडीएम ने संयुक्त टीम गठित की। टीम में प्रभारी सीएमएस डा. पीडी गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, कानूनगो सुनीति पाल, प्रशासन से बरहैनी चौकी पुलिस कर्मी रहे। टीम ने बरहैनी के 7, बाजपुर के एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।

ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बरहैनी के आरके मेडिकोज, देव मेडिकोज, गगन मेडिकोज, सकलैनी मेडिकोज, बाजपुर में खुशी मेडिकल पर चेकिंग की। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर्स पर खामियां मिलीं। यहां न तो फार्मासिस्ट और न ही मालिक मिले। यहां अन्य लोग मेडिकल संचालित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यहां बिकने वाली दवाओं के बिल इनके पास नहीं मिले।

उन्होंने बरहैनी के सकलैनी मेडिकोज, बाजपुर के खुशी मेडकल के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया। आरके मेडिकोज, देव मेडिकोज, गगन मेडिकोज के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स संचालकों को निर्देश दिये हैं कि वह नियमानुसार मेडिकल संचालित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here