सरकारी स्कूल में बना दी कब्र, जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद बच्चे और टीचर पहुंचे तो रह गए हैरान

0
92

एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में जन्माष्टमी की छुट्टी के दौरान कुछ लोगों ने कब्र बनवा दी। छुट्टी के बाद स्कूल खुला, बच्चे और शिक्षक पहुंचे तो कब्र देख हैरान रह गए। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कब हटा दी गई है।

मामला उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के पश्चिमशरीरा के अषाढ़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद मंगलवार को स्कूल खुला तो सब वहां एक कब्र देखकर हैरान रह गए। दो दिन पहले स्कूल बंद हुआ था तो यहां ऐसा कुछ नहीं था। कब्र देखकर शिक्षकों और प्रधानाध्यापक को ख्याल आया कि गांव का एक व्यक्ति यहां एक महिला की कब्र होने का दावा करता है। वह कहता है कि उसकी बहन की कब्र इस स्कूल की चहारदीवारी के अंदर है। मामला लंबे समय से चल रहा था। लेकिन उसके दावे की कभी पुष्टि नहीं हुई। इस बीच रविवार और सोमवार की छुट्टी का फायदा उठाकर आरोपियों ने रात में किसी समय वहां कब्र बनवा दी।

मंगलवार को स्कूल खुला तो प्रधानाध्यापक राजकुमार वर्मा को एक छात्र ने बताया कि स्कूल परिसर में कुछ बना है। उन्होंने जाकर देखा तो वह हैरान रह गए। वहां एक पक्की कब्र बनी हुई थी। उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना बीईओ और बीएसए को दी। बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद पश्चिमशरीरा एसओ आशुतोष सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ के बाद उन्होंने कब्र को हटवाकर जमीन समतल करवा दिया। साथ ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जिन दो भाइयों पर कब्र बनाने का आरोप लग रहा है उन्होंने पुलिस की पूछताछ में इससे साफ इनकार किया है।

क्या बोले बीएसए

बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रकरण की जानकारी होते ही उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी में आया है कि कब्र को हटवाकर उसको समतल करा दिया गया है।

क्या बोली पुलिस

एसओ पश्चिमशरीरा आशुतोष सिंह ने कहा कि प्रकरण की जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस सक्रिय हो गई थी। पूछताछ के बाद यह पता चला कि स्कूल के अंदर समतल जमीन थी। इसलिए जमीन को समतल करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here