बाजपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने तीन दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वहीं चोरों ने बेरिया रोड से एक सब्जी के ठेले को भी चोरी कर लिया है। चार जगह हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला। जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिस का घेराव किया और पुलिस से कार्यवाही की मांग की, वहीं लोगों ने एक युवक को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
बता दें कि बाजपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर पालिका कॉम्प्लेक्स और सब्जी बाजार स्थित है। जहां चोरों ने सब्जी बाजार में स्थित रामचंदर की दुकान के ताले तोड़कर गल्ले में रखी 5 हजार रुपए की नगदी और गुल्लक से करीब 10 हजार रुपए चोरी कर लिए, वही पन्नालाल सैनी की दुकान के गल्ले में रखी करीब 5 हजार रुपए की नगदी को चोरी कर लिया, वही पालिका परिसर में स्थित प्रवीन जिंदल की दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन चोर दुकान में चोरी नहीं कर सके।
इतना ही नहीं चोरों ने बेरिया रोड पर नसीम अहमद के सब्जी के ठेले को भी चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला। जहां आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली तहरीर देकर पुलिस का घेराव किया और पुलिस के कार्यवाही की मांग की। वही लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री वायटी कोछड़ ने कहा कि आय दिन हो रही चोरी से व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वही समाजसेवी अनिल वाल्मीकि ने कहा कि कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर एक रात में चार जगह चोरी होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं इस दौरान उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने जल्द कार्यवाही का व्यापारियों को भरोसा दिया है।