ठेकेदार संघ से जुड़े ठेकेदारों ने नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन देकर पालिका द्वारा जारी की गई सभी निविदाओं को निरस्त करने की मांग की है। बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे ठेकेदार संघ के अध्यक्ष हरीश कांडपाल के नेतृत्व में ये 19 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। इन लोगों का कहना था कि ठेकेदारों को वर्तमान समय में कार्य करने में बहुत सी कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो उत्तराखंड राज्य की विकासोन्मुख प्रकिया में बाधा बने हुए हैं।
उन्होंने ईओ को 19 सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसमें 10 करोड़ तक के कार्य उत्तराखंड के स्थाई मूल लोगों को देने, निविदा में स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता करने, 5 करोड़ तक की निविदा सिंगल बिड सिस्टम से करने, फेज प्रथम और फेज द्वितीय के कार्यों की निविदा को संयुक्त रूप से करने, प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की संयुक्त निविदा को प्रति किमी मानक दूरी के आधार पर करने, केंद्र और राज्य सरकार के बजट का 80 प्रतिशत तक के निर्माण कार्य उत्तराखंड के ठेकेदारों से करवाने, श्रेणी डी, सी और बी की कार्यक्षमता क्रमशः 1.5 करोड, 03 करोड़ तथा 06 करोड़ करने, बड़े कार्यों को छोटे कार्यों में बदलने का अधिकार खंडीय कार्यालय के अधिशासी अभियंताओं को करने आदि समेत 19 मांगे लिखी गई हैं। हरीश कांडपाल ने कहा है कि राज्य सरकार को ठेकेदारों के प्रति सोचना होगा।
ज्ञापन देने वालों में राहुल वर्मा, इमरान खान, विवेक पांडे, नंदलाल यादव आदि मौजूद रहे।