नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग छात्रा का अपहरण, बदहवास पहुंची घर, हालत बिगड़ी

0
50

उत्तराखंड के चंपावत जिले के एक कस्बे में बुधवार को एक स्कूली छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उससे छेड़छाड़ की गई। कुछ घंटे बाद वह बदहवास हालत में घर पहुंची। पुलिस ने बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने संबंधित थाने का घेराव किया। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि नाबालिग छात्रा बदहवास है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। इससे वह अपहरण के बाद के घटनाक्रम के बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञातों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं जो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा वारदात की जगह का मुआयना करने और लोगों से पूछताछ में लगी हैं।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि सुबह आठ बजे स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और दिन में वह 11 बजे बदहवास हालत में घर पहुंची, लेकिन बार-बार बेहोश हो जाने से वह घटना की जानकारी सही तरीके से नहीं दे पा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसका स्वास्थ्य ठीक होने के बाद बयान लिया जाएगा।

पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा की अगुवाई में घटना की व्यापक छानबीन की जा रही है। लोहाघाट से लगे सभी मार्गों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। गणपति ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस बीच, घटना से आक्रोशित लोगों ने लोहाघाट थाने का घेराव कर घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here