भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए कोसी नदी में आए श्रद्धालुओं में चार युवक कोसी नदी के तेज बहाव में बह गए, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि तीन युवकों को लोग नदी से बाहर नहीं निकाल सके। वही पानी में बहे युवकों की तलाश करने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां एनडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा युवकों की नदी में तलाश की जा रही है।
बता दें कि काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी के श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की मूर्ति को सुल्तानपुर पट्टी से होकर गुजरने वाली कोसी नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे। इसी के चलते दक्ष, नागेश, विकास और हिमांशु कोसी नदी में नहाने लगे कि नदी के तेज बहाव में चारों युवक बह गए। वही चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन कड़ी मशक्कत के चलते लोगों ने हिमांशु को कोसी नदी से सही सलामत बाहर निकाल लिया।
जबकि दक्ष, नागेश और विकास नदी के तेज बहाव में बह गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर, बाजपुर और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा युवकों की तलाश की जा रही है। वही काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना उत्तर प्रदेश क्षेत्र की है, लेकिन पुलिस द्वारा युवकों की तलाश की जा रही है।