बाजपुर कोतवाली में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने धार्मिक संगठन से जुड़े लोग के साथ अमन कमेटी की बैठक आयोजित की। जिसमें सभी धर्मों के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अपना त्यौहार मनाने की पुलिस प्रशासन ने अपील की।
बता दें कि सोमवार को मनाए जाने वाले मुस्लिम समुदाय के पर्व बारहवफत को लेकर बाजपुर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह, एसडीएम राकेश चंद तिवारी, कोतवाल नरेश चौहान सहित विभिन्न समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस ने बल्ली लगाकर सड़क को बंद नही किए जाने की मांग की, वही बारहवाफत पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस के रूट को लेकर भाजपा नेता गणेश यादव ने आपत्ति दर्ज की। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया।
जिसके बाद कोतवाल नरेश चौहान ने निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने की बात कही। इस दौरान काशीपुर एसपी अभय प्रताप ने बैठक में मौजूद धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों से बारहवफत पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने हुडदंग और दोपहिया वाहनों से पटाखा बजाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की भी बात कही।
वही एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने नगर पालिका, पेयजल विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें लोगों से कहा की यदि कोई व्यक्ति धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।