स्कूल की छुट्टी के समय बच्चो को लालच देकर अपने साथ लेकर जाने का एक व्यक्ति द्वारा प्रयास किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जहां लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से बच्चो, परिजन और विद्यालय के अध्यापकों में डर का माहोल बना हुआ है तो वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी बबलू के बच्चे ज्योति, अजीत, काजल व राजकुमार के बच्चे विकास और लक्ष्मी मोहल्ला टांडा बंजारा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। बच्चे रोज की तरह शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के समय घर जाने के लिए विद्यालय से निकले तो ज्योति अजीत और काजल को सुल्तानपुर पट्टी के मनोकामना मंदिर के पास एक व्यक्ति ने टॉफी और चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ चलने के लिए कहा।
बच्चों के मना करने पर उक्त व्यक्ति ने अजीत को अपने कंधे पर उठा लिया, तभी अजीत की बहन ज्योति ने उसके हाथ काट लिया। जिसके बाद बच्चे उक्त व्यक्ति से बचकर अपने घर की ओर भागने लगे, जहां रास्ते में उनके पिता ने अपने बच्चों को भागता हुआ देखा और बच्चों से मामले की जानकारी ली। बच्चों से जानकारी मिलने के बाद बबलू ने शोर मचा दिया और मौके पर लोग एकजुट हो गए।
जिसके बाद लोगों ने कोसी नदी पार कर रहे उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बबलू ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उसके बच्चे को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे कोसी नदी पार करने के दौरान पकड़ लिया गया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
वही एसआई धीरेंद्र परिहार ने बताया कि लोगों द्वारा एक व्यक्ति को पड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। जिस पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।