कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला, चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की करी मांग

0
60

रुद्रपुर में चौकी इंचार्ज द्वारा चेकिंग के दौरान सिख समुदाय के युवक के साथ अभद्रता किए जाने के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका और जानकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संदीप पिलखवाल को सस्पेंड किए जाने की मांग की है।

बता दे कि बाजपुर के बेरिया तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में बीते दिनों चौकी इंचार्ज द्वारा सिख समुदाय के युवक के साथ की गई अभद्रता पर आक्रोश व्यक्त किया।

इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका और जानकर नारेबाजी की। जिसके उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संदीप पिलखवाल को सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान डीके जोशी ने कहा कि यदि तीन दिन में संदीप पिलखवाल को सस्पेंड नही किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता 26 सितंबर को एसएसपी और डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here