हल्द्वानी के मंगल पराव इलाके के होलिका ग्राउंड में स्थित प्रह्लाद भगवान की मूर्ति को तोड़ने की घटना के बाद से स्थानीय हिंदू समुदाय में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए दूसरे पक्ष पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल के चलते सैकड़ों की संख्या में हिंदू प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस घटना के पीछे कुछ दूसरे पक्ष के युवकों का हाथ है, जिन्होंने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी नीरज भाकुनी और नितिन लोहनी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इलाके में किसी भी फल विक्रेता के ठेले नहीं लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो सके।
हालांकि, तनाव तब और बढ़ गया जब कुछ दूसरे पक्ष के युवक लाठी और रॉड लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जिससे इलाके में हिंसक झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही हैं।
पुलिस का कहना है कि यह एक संवेदनशील मामला है, और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। अधिकारी नीरज भाकुनी ने दोहराया कि इस घटना के दोषियों को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।