आय अधिक संपत्ति मामले में ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार।
विजिलेंस की टीम ने लक्सर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में किया गिरफ्तार।
विजिलेंस ने विशेष कोर्ट में किया पेश जहां से 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
2007 से 2018 के बीच ग्राम विकास अधिकारी रामपाल के बैंक खाते में थे एक करोड़ 50 लाख 52 हजार।
ग्राम विकास अधिकारी रामपाल द्वारा 6 करोड़ 23 लाख 32 हजार का दिखाया गया खर्च।
आय से अधिक संपत्ति का विजिलेंस टीम को ग्राम विकास अधिकारी नहीं दिखा पाए ब्यौरा।
हरिद्वार (लक्सर) : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सतर्कता अधिष्ठान ने ब्लॉक लक्सर, हरिद्वार के ग्राम विकास अधिकारी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सतर्कता सैक्टर कार्यालय देहरादून में पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसके बाद गुरुवार को उन्हें हिरासत में ले लिया गया। सतर्कता अधिष्ठान थाना सेक्टर देहरादून में पंजीकृत मुकदमा संख्या 06/2020 के तहत की जा रही विवेचना के दौरान पाया गया कि 01 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2018 की जांच अवधि के दौरान रामपाल की ज्ञात आय ₹1,50,52,159 रही, जबकि उनके द्वारा किया गया खर्च ₹6,23,32,159 पाया गया। यह उनकी आय से ₹4,72,80,000 अधिक है, जो उनकी कुल आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है। पूछताछ के दौरान आरोपी रामपाल से इस अनियंत्रित संपत्ति के वैध होने का कोई संतोषजनक प्रमाण नहीं दिया गया।