10-12 औरतों का बदला धर्म, सभी से की शादी; पति फिरोज की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला

0
57

एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची। झारखंड रांची के बरियातू सत्तार कॉलोनी की रहने वाली पौलिना हेमरोम ने पति फिरोज आलम पर धर्मांतरण कराने, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने और प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। शिकायत में उसने यह भी कहा कि उसका पति 10- 12 महिलाओं का धर्म बदल चुका है। इस संबंध में पीड़िता ने पति फिरोज आलम, ननद शाहनाज खातून व निखत परवीन समेत रहनुमा खातून के खिलाफ एसटी- एससी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि वह 28 सितंबर को अपनी बहू और पोतों के हित के लिए पति के पास गईं। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। चाकू से मारने का प्रयास किया। इसके बाद वह डरकर वहां से भाग गईं।

10-12 औरतों का बदला धर्म, सभी से की शादी

महिला ने दर्ज शिकायत में कहा है कि उनकी शादी फिरोज से साल 1992 में हुई थी। वह उनकी दूसरी पत्नी थी। उनका पति घर पर चार पत्नियां रखे हुए है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति 10 से 12 महिलाओं का अब तक धर्मांतरण कराकर शादी कर चुका है। उनके पति ने कई बार उस पर भी धर्मांतरण करवाने का प्रयास भी किया। पति समेत ससुराल वाले शादी के बाद से न सिर्फ उन्हें प्रताड़ित करते हैं। जातिसूचक गाली देते हैं।

शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला

उनके पुत्र की मौत के बाद बहू और पोतों का हक मांगने पर आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी की। धमकी दी कि रहना है तो घर पर रहो, नहीं तो आत्महत्या कर लो। इसके बाद वह थाना पहुंचकर मामला दर्ज करायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here