अवैध रूप से संचालित हो रहे दो निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया, वहीं निजी अस्पतालों पर छापेमारी की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल संचालित किया जा रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम को निजी अस्पतालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी के चलते बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता और नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवान ने स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम के साथ दोराहा स्थित अनमोल हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हेल्थ केयर में छापेमारी की। जहां टीम को दोनों अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। जिसके चलते टीम ने दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया। वहीं स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इस दौरान सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है और दो निजी अस्पतालों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित होने वाले अस्पतालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।