एसडीएम ने बैंक मैनेजरों और अमीनो के साथ की बैठक, वसूली अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश..

0
30

बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने वसूली अभियान में तेजी लाने को लेकर राजस्व विभाग के अमीनो और बैंक मैनेजरो के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने जल्द रोस्टर बनाने और रोस्टर बनाने के बाद अभियान तेज करने के निर्देश दिए।

बता दें कि उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी द्वारा लगातार वसूली अभियान तेज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, राजस्व विभाग के अमीनो और क्षेत्र के विभिन्न बैंक मैनेजरो के साथ बैठक की।

बैठक में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने पूर्व में चल रहे वसूली अभियान की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजरों और अमीनो को रोस्टर बनाने और जल्द अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा वसूली अभियान को लगातार तेज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। ऐसे में आज विभागीय अधिकारियों और बैंक के मैनेजरो के साथ बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि वसूली अभियान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साथ ही एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने क्षेत्र के बकाएदारों से जल्द से जल्द अपनी बकाया धनराशि जमा करने की अपील की है। इस बैठक में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवान, गौरव जोशी, एमके वर्मा, एनएस बोरा, हिमांशु जोशी, मनीषा जायसवाल, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here