नाबालिक से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके भाई पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर संतुलन महिला परिषद उत्तराखंड संस्था से जुड़ी महिलाओं ने बाजपुर कोतवाली में कोतवाल नरेश चौहान का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने और उनकी जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। जिसके बाद कोतवाल नरेश चौहान ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत किया।
बता दे कि बीती 5 अक्टूबर को बाजपुर के सैंट मैरी स्कूल के समीप बैलपडाव निवासी अर्नोल्ड डेविड के साथ बाजपुर के कुछ युवकों ने मारपीट की थी। जिससे अर्नोल्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद अर्नोल्ड डेविड ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसके चलते पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर संतुलन महिला परिषद उत्तराखंड संस्था से जुड़ी महिलाएं और परिजन संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष प्रिया जॉन के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्र हुई। जहां से महिलाएं रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंची। जहां महिलाओं ने धरना देना का प्रयास किया लेकिन कोतवाल नरेश चौहान ने महिलाओं को धरना देने से रोक लिया।
इस दौरान महिलाओं ने पुलिस का घेराव करते हुए एसएसपी को संबोधित ज्ञापन कोतवाल नरेश चौहान को सौंपा। जहां आक्रोशित लोगों ने कहा कि नाबालिग से छेड़छाड़ करने का विरोध करने के लिए गए उसके भाई के साथ दबंग युवकों ने मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कहा कि जो धाराएं लगाई गई हैं वह बेहद कमजोर हैं। जिसे जल्द बढ़ाया जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। वही कोतवाल नरेश चौहान ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस दौरान कामगार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट बी.एम.रेगे, मारिया दौर्थी, श्वेता, पल्लवी रेगे, श्वेता, मारिया, पुष्पा, शहिस्ता, एलिजबेथ, फूलो देवी, विक्टोरिया, शीला सहित सैंकड़ों महिलायें मौजूद रहीं।