माइनिंग कंपनी को हटाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बता दे कि बाजपुर के एसडीएम कार्यालय पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाड़ी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माइनिंग कंपनी को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने, स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाने, चीनी मिल को जल्द शुरू करवाने ओर गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा।
इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाड़ी ने कहा कि माइनिंग कंपनी द्वारा लगातार तानाशाही की जा रही है और बीते दिन एक कार चालक के साथ मारपीट के बाद उसकी कार में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि माइनिंग कंपनी की तानाशाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को शहर में नहीं लगने दिया जाएगा।
हरमिंदर सिंह लाड़ी ने यह भी कहा कि चीनी मिल का पेराई सत्र जल्द शुरू होने से किसान समय से गन्ने की बुवाई कर पाएगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।