बाजपुर कोतवाली पुलिस ने हाइवे स्थित उत्तर प्रदेश के ग्राम किशनपुर मौलागढ़ मोड़ पर सागौन के गिल्टे से भरा छोटा हाथा पकड़ लिया। जबकि तस्कर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने वाहन सहित सागौन गिल्टे को अपने कब्जे ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि शनिवार देर रात बाजपुर कोतवाली पुलिस द्वारा डायल 112 वाहन से चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने यूपी के किशनपुर मौलागढ़ मोड़ पर एक वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से सागौन के गिल्टे बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना के बाद काशीपुर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
इस दौरान वन रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि पुलिस और जंगलात टीम ने सागौन गिल्टे से भरे वाहन पकड़ा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। चर्चा है कि सागौन के गिल्टे बिना अनुमति के एक पीआरडी जवान के घर से काटे गए थे। वहीं वन विभाग इस आरोप की भी जांच कर रहा है।