दीपावली पर उल्लुओं पर मंडराया खतरा, उल्लू की तस्करी रोकने को लेकर अलर्ट जारी..

0
65

दीपावली में उल्लुओं की तस्करी की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते उल्लू की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है। इस समय तांत्रिक क्रिया के लिए उल्लू की तस्करी की जाती है। खटीमा उप वन प्रभाग के जंगलों में उल्लुओं की तस्करी रोकने के लिए गश्त शुरू कर दी है। वन विभाग की टीमें लगातार जंगलों में गश्त कर रही हैं।

उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन और सम्पन्नता का प्रतीक भी माना जाता है। इस कारण अंधविश्वास के चलते कुछ लोग तंत्र साधना के लिए उल्लुओं की बलि देते हैं। खटीमा उप वन प्रभाग के तीनों रेंज किलपुरा, सुरई और खटीमा में जंगलों में भी उल्लू देखे गए हैं। इसके चलते वन विभाग की टीमों ने उल्लू की मौजूदगी वाले जंगलों में अपनी गश्त बढ़ा दी है।

इस संबंध में एसडीओ संचिता वर्मा बताती हैं कि दीवाली पर उल्लू की तस्करी पर रोथकाम को लेकर एलर्ट जारी किया है। वन विभाग की टीमें लगातार खटीमा, सुरई व किलपुरा के जंगलों में गश्त कर रही हैं। यदि कोई व्यक्ति उल्लू की तस्करी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here