यशपाल को हराने के लिए लोगो ने इस प्रत्याशी को मैदान में उतारने का लिया निर्णय …..

0
1739

(गौतम चुनारा) बाजपुर से पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा के समर्थकों में खासा आक्रोश व्याप्त है।

जिसके चलते सुनीता टम्टा के समर्थन में क्षेत्र के लोगो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोगों ने सुनीता टम्टा को चुनाव में उतारने का निर्णय लिया और 27 जनवरी को नामांकन किया जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा द्वारा बाजपुर से लगातार टिकट की दावेदारी की जा रही थी वही भाजपा से कांग्रेस में दल बदल कर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिससे कांग्रेस पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा और उनके समर्थकों में खासा आक्रोश व्याप्त।

जगतार सिंह बाजवा – किसान नेता, बाजपुर

इसी के चलते बाजपुर के वार्ड नंबर 12 में कांग्रेस पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा के समर्थन में क्षेत्र के लोगों की बैठक गोयल सीड प्लांट में आयोजित की गई। जहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने पार्टी का जमकर विरोध करने का ऐलान किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दल बदल करने वालों को टिकट देकर क्षेत्रीय प्रत्याशी और महिला का अपमान किया है। जिसे क्षेत्र की जनता बर्दाश नहीं करेगी।

कुलविंदर सिंह किंदा – पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बाजपुर

इस दौरान जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि अभी किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय नहीं लिया गया है और जल्द ही चुनाव किसी पार्टी या निर्दलीय से लड़ा जाएगा उसकी जानकारी समय पर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here