धान की किस्म पीआर 126 की खरीद नहीं होने से आक्रोशित किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने समस्या का समाधान करने की एसडीएम से मांग की और समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। किसानों में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए संभागीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा मौके पर पहुंची। जहां अधिकारियों ने किसानों और राइस मिलर्स के साथ बैठक की।
बता दें कि किसानों द्वारा उगाई गई धान की किस्म पीआर 126 को राइस मिलर्स ने खरीदने से मना कर दिया था। जिससे आक्रोशित होकर किसान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को मामले की जानकारी दी और आक्रोश व्यक्ति किया।
इस दौरान किसानों ने कहा कि यदि अधिकारी किसानों के धान को नहीं खरीदवा पा रहे हैं तो किसान गर्मियों के धान को भी उगाने का काम करेगा। किसानों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए संभागीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा एसडीएम कार्यालय में पहुंची।
जहां दोनों अधिकारियों ने राइस मिलर्स और किसानों के साथ वार्ता की। जिसमें राइस मिलर्स और किसानों में पीआर 126 धान खरीदने और प्रति कुंटल में 3 किलो की कटौती करने की सहमति बनी। जिसके बाद किसानों ने कहा कि यदि धान की खरीद शुरू नहीं की गई तो आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
इस दौरान बैठक में भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, प्रताप सिंह संधू, हरप्रीत सिंह निजार, दर्शन सिंह, प्रभशरन सिंह, गगन सरना, राजा समरा, प्रिंस ढिल्लो, गुरपाल सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।