अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते काशीपुर एआरटीओ विमल पांडे ने टीम के साथ बाजपुर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 90 यात्री वाहनों का चालान किया और 19 वाहनों को सीज कर दिया। परिवहन विभाग की कार्यवाही से बस संचालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा जिले के मरचूला में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें 36 लोगों की मौत हुई थी। बस हादसे में 36 लोगों की मौत से देश भर में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों की जांच करने के निर्देश दिए थे।
वही बड़े हादसे के बाद भी बाजपुर में निजी बस संचालक अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे है। जहां बस संचालकों द्वारा बसों में ओवरलोड यात्रियों को भरकर बसों का संचालन किया जा रहा था और कई बसों के दस्तावेज भी पूरे नहीं थे। इसी के चलते काशीपुर एआरटीओ विमल पांडे ने परिवहन विभाग की टीम के साथ औचक छापेमारी की। जहां टीम ने पांच बसों का चालान किया, जबकि ओवरलोड सवारी लेकर जा रही एक बस को सीज कर दिया। परिवहन विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही से बस संचालकों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान काशीपुर एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि उनके द्वारा दो दिन से लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र में 90 यात्री वाहनों का चालान किया गया है, जबकि 19 वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर बसों में ओवरलोड सवारियां बैठने नहीं दी जाएगी।