आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने नगर पालिका और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजे जाने की बात कही।
बता दें कि आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास और बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट के साथ नगर पालिका क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, दरवाजे, खिड़की, भवन, शौचालय और फर्नीचर जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव को लेकर जल्द अधिसूचना जारी की जाने वाली है। इसी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र में 13 मतदान केंद्र हैं जिसमें 27 पोलिंग बूथ हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें जल्द दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।