रेप की शिकार विदेशी छात्रा गुरुवार को नई दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंची। बदहवास पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर देखकर फोन कर आपबीती बताई। इसके बाद कश्मीरी गेट पुलिस को सूचना मिली।
चूंकि, वारदात देहरादून में हुई थी। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके देहरादून को भेज दी है। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय पीड़िता अफ्रीकी देश लिसोथो की रहने वाली है। पीड़िता ने बीते वर्ष देहरादून स्थित निजी विश्वविद्यालय के बीकॉम पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था।
पीड़िता ने बताया कि विश्वविद्यालय में उसकी दोस्ती दक्षिणी सूडान निवासी छात्र मूसा से हुई। आरोपी मूसा बीबीए का छात्र है। पीड़िता ने बताया कि 29 अक्तूबर की रात हॉस्टल में पार्टी थी। तभी मूसा ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने दुष्कर्म किया।
बदहवास हालत में दून के हॉस्टल से भागी थी छात्रा
पीड़िता ने बताया कि वह इस घटना से बदहवास हो गई। उसने किसी को जानकारी नहीं दी और जरूरी सामान लेकर हॉस्टल से निकल आई। 30 अक्तूबर को वह बस में सवार होकर दिल्ली आ गई, कश्मीरी गेट स्टेशन पर रात उतरकर इधर-उधर भटक रही थी।
भाषा की समस्या होने से उसे दिक्कत हो रही थी। एक जगह उसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर दिखा तो उसने फोन कर आपबीती सुनाई। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की तरफ कश्मीरी गेट थाने में सूचना दी गई।
एसआई मनीष को मौके पर भेजा गया। पूछताछ में पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद पीएसआई प्रिया नायम ने पीड़िता का मेडिकल कराया और जीरो एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद एफआईआर देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय भेजी गई।