बाजपुर के ग्राम महेशपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई। इतना ही नहीं मिठाई लेने को लेकर कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दी और लोग कुर्सियां फेंककर मिठाई लेने के लिए दौड़ पड़े। जहां कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों ने किसी की एक ना सुनी। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है।
इसी के चलते कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य के समर्थकों द्वारा ग्राम महेशपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान लोग मिठाई लेने के लिए टूट पड़े। जहां लोगों ने मिठाई ना मिलने पर आक्रोशित होकर कुर्सियां हवा में उछाल दी। वही माहौल को खराब होता देख कांग्रेस के स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन किसी भी व्यक्ति ने कांग्रेस नेताओं की एक ना सुनी। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यशपाल आर्य के कार्यक्रम के उपरांत हुई इस भगदड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान कांग्रेश के स्थानीय नेताओं ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मिठाई लेने की जल्दी की जा रही थी जिन्हें समझा दिया गया था।

