प्राइवेट क्लीनिक से बुखार का इलाज करा रही एक महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद क्लिनिक संचालक ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं महिला के परिजन महिला को गंभीर अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित दिया। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि बाजपुर के गांव चनकपुर निवासी कृष्णा सिंह की 24 वर्षीय पत्नी पूनम का बाजपुर के ग्राम बरहैनी स्थित एक क्लीनिक पर पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। वहीं महिला का पति महिला का उपचार करने के लिए उसे क्लीनिक पर लेकर पहुंचा। जहां क्लीनिक पर मौजूद क्लीनिक संचालक ने महिला का इलाज किया।
इस दौरान महिला की शनिवार देर शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद क्लिनिक संचालक ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसी के चलते महिला के परिजन महिला को लेकर बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। जहां स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।