सीमेंट से भरे ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल, सड़क किनारे करवा रहा था मुख्तार…

0
74

सीमेंट से भरे ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बता दे कि बाजपुर के बेरिया रोड स्थित एक सीमेंट की दुकान पर ट्रक चालक वसीम और कंडक्टर मुख्तार आलम ट्रक में सीमेंट के कट्टे लेकर आए थे। जहां मुख्तार आलम ट्रक को सड़क किनारे करवा रहा था कि अचानक मुख्तार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे मुख्तार जमीन पर गिर गया और ट्रक मुख्तार के पांव पर चढ़ गया।

ट्रक का टायर मुख्तार के पांव पर चढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जहां लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसमें जांच की जा रही है और तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here