Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

सॉरी मम्मी मैं अच्छी बेटी नहीं हूं, हिंमाशु को छोड़ना मत, छात्रा ने लगाई फांसी

मम्मी सॉरी मैं एक अच्छी बेटी नहीं हूं मैंने गलती कर दी एक गलत इंसान से दोस्ती करके (हिमांशु यादव)। मैं जा रही हूं आप अपना ख्याल रखना। मम्मा आप उसे कभी नहीं छोड़ना। यूपी के उरई जिले के मोहल्ला गणेशगंज में शनिवार देर शाम को बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने अपनी मां को व्हाट्सएप पर यह आखरी मैसेज करके फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा की मां ने जिम ट्रेनर और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है जिसकी जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला गणेशगंज निवासी स्वर्गीय महेश की बेटी स्नेहा उर्फ जिया 19 वर्ष बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी और मां रानी के साथ घर को संभालने के लिए वह इलाहाबाद बैंक पीली कोठी के पास के न्यू वायरलेस जिम में रिसेप्शनिस्ट का काम भी करती थी। जिसने शनिवार देर शाम को अपने घर के कमरे में चादर का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली।

जिसमें दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के वक्त जिया घर पर अकेली थी उसकी मां रानी ब्यूटी पार्लर में काम करने गई हुई थी जबकि छोटा भाई मयंक बाहर गया हुआ था वापस आने पर मां और भाई को जिया के साथ हुई घटना की जानकारी हुई जिससे घर में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पोस्टमार्टम हाउस में जिया के भाई मयंक ने बताया कि उसकी बहन से जिम के ट्रेनर हिमांशु यादव ने दोस्ती कर रखी थी जिसका फायदा उठाकर हिमांशु और उसके दो दोस्त काफी समय से उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहे थे जिया ने फांसी लगाने से पहले अपनी मां को व्हाट्सएप पर आखरी मैसेज मम्मी सॉरी मैं एक अच्छी बेटी नहीं हूं मैंने गलती कर दी एक गलत इंसान से दोस्ती करके (हिमांशु यादव)। मैं जा रही हूं आप अपना ख्याल रखना। मम्मा आप उसे कभी नहीं छोड़ना लिखकर भेजा। छात्रा की मां ने हिमांशु यादव और उसके दो दोस्तों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी दी है। उधर पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

छात्रा ने मोबाइल पर खुदकुशी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया

छात्र जिया की खुदकुशी के बाद जब परिजनों ने उसके मोबाइल को चेक किया तो उसमें हिमांशु यादव से खुदकुशी से पहले चैटिंग के मैसेज मिले जबकि छात्रा ने मोबाइल को अलमारी में रख अपनी खुदकुशी का वीडियो भी बनाया जिसको परिजनों ने पुलिस को सौंपा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!