सरकारी जमीन पर बनी है मजार! शिकायत के बाद देहरादून में पैमाइश के आदेश

0
47

देहरादून के दून अस्पताल परिसर से सटी मजार की पैमाइश होगी। इसके लिए एसडीएम सदर के आदेश पर संयुक्त जांच टीम बनाई गई है। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया।

ऋषिकेश के बनखंडी निवासी पंकज गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर दून नगर निगम के सामने दून अस्पताल परिसर से सटी मजार को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मजार को हटाने की मांग की है।

इस मामले में डीएम कार्यालय के आदेश पर एसडीएम सदर ने राजस्व, पुलिस, नगर निगम और दून अस्पताल प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम बनाने के आदेश किए। यह टीम अस्पताल परिसर के साथ ही मजार परिसर की पैमाइश करके वस्तुस्थिति पता लगाएगी।

दून अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के परिसर में गेट नंबर एक के पास काफी पुरानी मजार है। इस मामले में सभी विभागों की ओर से संयुक्त टीम के लिए सदस्य नामित कर दिए गए हैं। इस मामले में एसडीएम सदर हरगिरि ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मौके की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। अभी यह स्थिति स्पष्ट होनी बाकी है कि मजार सरकारी भूमि पर है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here