अगर किसी की शिकायत आई तो मेरी कलम चलने में देर नहीं लगेगी, SDM ने पंचायत प्रशासक का पदभार लेते ही दिखाई सख्ती

0
98

पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम राकेश तिवारी ने ब्लॉक कार्यालय पहंुचकर प्रशासक का पद्भार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्होंने उचित दिशा निर्देश दिये।

बाजपुर एसडीएम राकेश तिवारी ने कर्मचारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि विकास को वरीयता दी जाये। उन्होंने कहा कि पीछे जो काम हुए हैं वह उस पर नही जा रहे, लेकिन जब तक उनका कार्यकाल चल रहा है उन तक किसी भी कर्मचारी की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव और क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य होने चाहिये। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें आज ही डीएम से आदेश प्राप्त हुए हैं और उन्होंने आदेशों का पालन करते हुए प्रशासक पद पर पद्भार ग्रहण कर लिया।

बैठक में कुंदन बिष्ट, एम सी पंत, ललित मोहन ग्वाल, आशीष भट्ट, मो. रफी, यासीन, शाकिर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here