एक युवक ने कमरे में घुसकर युवती को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
देर रात तक एक पुलिस हमलावर की तलाश जुटी थी। मीनाक्षी पुत्री नरेश निवासी बिजनौर यहां अपनी बड़ी बहन के साथ रहकर एक फैक्ट्री में काम करती है। दोनों ने रोशनाबाद में शनि मंदिर के पास किराये पर कमरा लिया हुआ है।
मंगलवार देर शाम हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में मीनाक्षी कमरे में अकेली थी। तभी एक युवक हाथ में तमंचा लेकर आया और मीनाक्षी को गोली मार दी। सूचना पर पुलिस ने युवती को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
पुलिस के अनुसार शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि हमलावर अतुल नजीबाबाद, बिजनौर का निवासी है और रोशनाबाद क्षेत्र में सैलून चलाता है। एसएसपी ने बताया कि युवती अस्पताल में भर्ती है। अभी घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है।
