‘राधे’ के लापता होने पर परिजन बेहाल, ढूंढने वाले को पांच हजार इनाम

0
90

आज तक आपने सुना या देखा होगा कि किसी पुरुष या महिला के लापता होने की सूरत में पुलिस या उसके परिजन ढूंढने वाले को इनाम देते हैं और उसका पोस्टर भी लगाते हैं। लेकिन दारागंज में लापता तोता सुर्खियों में है।

प्रभात शास्त्री मार्ग पर रहने वाले कन्हैया शर्मा का राधे (तोता) दो दिन से लापता है। शर्मा के परिवार में लोग बेहाल है। तोता को ढूंढकर जब वो थक गए तो दारागंज की गलियों में पोस्टर लगा कर राधे को ढूंढने वाले को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

कन्हैया शर्मा ने बताया कि कि 22 दिसंबर की दोपहर 3 बजे राधे को नहलाकर उन्होंने उसे पिंजरे में छत पर धूप में रखा था। एक घंटे बाद जब वे छत पर गए तो पिंजरा खुला था और तोता नहीं था। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया।

रात 10 बजे तक परिजन आसपास के घरों में तोते की खोज में भटकते रहे लेकिन हर जगह निराशा हाथ लगी। राधे तोते से शर्मा परिवार को इतना लगाव है कि उसके लापता होने के बाद 22 दिसंबर की रात और सोमवार की सुबह घर में खाना भी नहीं बना।

कन्हैया शर्मा बताते हैं कि कोरोना काल के दौरान पहले लॉकडाउन में उनके एक दोस्त ने राधे को गिफ्ट में दिया था। वह पारिवारिक सदस्य बन गया। परिवार के लोगों ने उसका नाम राधे रखा था। शर्मा ने रविवार की रात ही दारागंज में कई जगहों पर पोस्टर लगाया है। उन्होंने कहा है कि जो भी हमारे तोता को ढूंढ़ कर लाएगा, उसे पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here