12 सेकंड में बरसाए 20 थप्पड़, डिलीवरी ब्वॉय और ड्राइवर के बीच हुई मारपीट; वीडियो वायरल

0
78

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय और कार ड्राइवर के बीच सरेआम हाथापाई होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पहले डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और महज 12 सेकंड के अंदर डिलीवरी ब्वॉय ने कार चालक को 20 थप्पड़ जड़ दिए। इस पूरी घटना को एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

वायरल वीडियो

क्या है पूरा मामला?

यह वायरल वीडियो विशाल मालवी नाम के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैफिक जाम में फंसे कार ड्राइवर और डिलीवरी कर्मी के बीच बहस हो रही थी। अचानक गुस्से में आकर ड्राइवर ने डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह संतुलन खोकर गिर पड़ा। इसके बाद गुस्से में लाल डिलीवरी कर्मी ने बिना कोई वक्त गंवाए ड्राइवर को थप्पड़ों की बारिश से सराबोर कर दिया। इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक व्यक्ति ने थप्पड़ों की गिनती तक कर डाली।

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। कुछ लोग डिलीवरी ब्वॉय की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने ड्राइवर” को सबक सिखाया, तो वहीं कुछ का मानना है कि मारपीट किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकती। एक यूजर ने लिखा, “कभी भी डिलीवरी ब्वॉय से पंगा मत लेना, वरना नतीजा देख ही लिया होगा!” वहीं एक अन्य ने कहा, “ड्राइवर की गलती थी, लेकिन मारपीट करना सही नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here