दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पीड़िता ने सुनाई पति की करतूत

0
50

एक चौकाने वाला मामल सामने आया है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। अब पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद किया है। उधर, पुलिस भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।

ये मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का है। चमनपुरा के रहने वाले सुशील ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी सोनल की शादी 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जिले के थाना पिरानकलियर के गांव जस्सावाला रहने वाले अभिषेक उर्फ सचिन के साथ धूमधाम से हुई थी। दहेज में गाड़ी व लाखों रुपये के जेवरात व नगदी भी दी थी लेकिन ससुरालजन इससे नाखुश थे और ज्यादा दहेज की मांग की जा रही थी। जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।

पंचायत में दोनों पक्षों के बीच फैसले के बाद लड़की को दोबारा ससुराल भेज दिया गया। लेकिन फिर उसे परेशान किया जाने लगा। पिता का आरोप है कि उसे मारने के लिए एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 498ए, 323, 307, 328, 826, 406 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति व सास जयन्ती देवी पर मुकदमा कायम किया।

दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी

उधर, बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार गढ़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव में बुधवार को जयलाल राजभर ने दहेज कोलेलकर सुनीता (30) के साथ मारपीट की। इससे परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में विवाहिता की मां सीमा देवी की तहरीर पर पति जयलाल राजभर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here