पुलिस चौकी में चूहा मार दवा खाकर युवक ने दे दी जान, हंगामा; घरवालों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

0
76

पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए युवक जगवीर यादव (उम्र 45 वर्ष) की चूहे मार दवा (जहर) खाने से मौत हो गई। पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परिजनों ने चौकी पर जमकर हंगामा किया और चौकी इंचार्ज और सिपाही अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच आरोपी सिपाही चौकी छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तर प्रदेश के बदायूं के आसफपुर गांव निवासी जगवीर का मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उनकी पत्नी सुशीला जब शिकायत करने गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने हस्ताक्षेप किया, लेकिन गांव वालों ने आपसी समझौता करने की बात कही। इसके बावजूद पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही अभिषेक, जगवीर को पकड़कर चौकी ले गया।

परिजनों का आरोप है कि चौकी में प्रताड़ना से परेशान होकर जगवीर ने चूहे मार दवा खा ली। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की। पुलिस ने परिवार को बहला कर पहले आसफपुर पीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने युवक को देखा और जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परिवारवालों के मुताबिक वहां भी डॉक्टरों ने युवक को बाहर ले जाने को कहा। इसी दौरान युवक की मेडिकल कालेज में ही मौत हो गई।

युवक की मौत पर गुस्साए परिजन शव लेकर चौकी पहुंचे और हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस की प्रताड़ना की वजह से ही परेशान होकर उसने जहर खाया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से पूरे मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से महकमे हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here