Tuesday, March 18, 2025

Buy now

spot_img

तीन बच्चों के बाप ने सिंगल बता रचाई शादी, राज खुला तो हुआ बवाल; पुलिस के पास पहुंची दूसरी बीवी

एक अजीबोगरीव शादी का मामला उजागर हुआ है। मामला इतना आगे बढ़ा कि घर के आंगन का मामला थाने के प्रांगण में पहुंच गया है। दरअसल तीन बच्चों के पिता ने खुद को सिंगल बताकर एक लड़की से शादी कर ली। दो सालों तक यह राज छिपा रहा। जब खुलासा हुआ तो परिवार में बवाल हो गया। युवती ने थाने में पति पर धोखा देने का आरोप लगाकर थाने में लिखित आवेदन दिया है। आरोपी ने आरोपों से इनकार किया है। मामला बांका जिले के शंभूगंज थाना के किरणपुर गांव का है।

घटना को लेकर बिहार के बांका जिले के एक थाने पर पहुंची दूसरी बावी ने बताया कि पति राजेश कुमार ने उसे धोखा दिया है। उसने शादी के वक्त खुद को कुंवारा बताया कि उसकी शादी 7 साल पहले ही राजेश की शादी मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हिंदू रिति-रिवाज से सात साल पहले हुई थी। जिससे उसे दो पुत्र और एक पुत्री भी हैं। लेकिन राजेश ने इस बात को छिपा दिया और झांसे में रखकर उसके साथ भी शादी कर ली। राजेश को भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा गांव की युवती रिमझिम कुमारी से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने लव मैरिज कर लिया और दो सालों तक घर से बाहर डेरा लेकर रहने लगे।

आरोप से इनकार कर रहा युवक

इधर जब रिमझिम कुमारी को राजेश कुमार की शादी और बच्चों के बारे में पता चला तो उसने साथ रहने से इनकार कर दिया और न्याय की गुहार लगाने शंभूगंज थाने पर पहुंच गई। इससे पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। रिमझिम कुमारी ने विगत शनिवार को अपनी मां के साथ शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

युवक ने बताई अलग कहानी

दूसरी ओर आरोपी युवक राजेश कुमार नई कहानी बता रहा है। अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है औक उसका कहना है कि रिमझिम खुद उसे छोड़कर जाना चाहती है, इसलिए झूठे आरोप लगा रही है। शिकायत मिलने के बाद शंभूगंज थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि गांव के लोगों से सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। तबतक दोनों को शांति बनाए रखने को हा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!