महिला से परेशान एक और युवक ने की आत्महत्या, अश्लील फोटो-वीडियो से कर रही थी ब्लैकमेल

0
79

महिला ने प्रेम जाल में फंसाकर नुनिहाई में छोले-भटूरे की दुकान लगाने वाले युवक के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। वीडियो के जरिए दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद उससे एकमुश्त पांच लाख की मांग की। रकम न देने पर गुंडों को दुकान पर भेज धमकी दिलवाई। परेशान होकर शनिवार रात युवक राहुल शर्मा ने फंदे से लटक कर जान दे दी।

एत्माद्दौला के कटरा वजीर खां के राहुल शर्मा ने शनिवार रात मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में पंखे पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने प्रकाश नगर की महिला के घर पर हंगामा किया था। पुलिस ने समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मंगलवार को राहुल की मां कोमल शर्मा ने थाना एत्माद्दौला पुलिस को तहरीर दी है।

प्रकाश नगर की महिला द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। राहुल के मामा राम शर्मा ने बताया कि महिला भांजे राहुल को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। उससे रकम ऐंठ कर मकान बनवाया। आनलाइन लाखों रुपये लेने के साक्ष्य उन्होंने पुलिस को दिए हैं। एक मार्च को महिला ने गुंडे भेज कर धमकाया था। एकमुश्त पांच लाख रुपयों की मांग की थी।

रुपये न देने पर दुष्कर्म के मुकदमा में फंसाने की धमकी दी थी। परेशान होकर राहुल ने वीडियो रिकार्ड करते हुए फंदा बनाया। फंदे को गले में डालकर महिला को वीडियो काल की और फंदे से लटक कर जान दे दी। इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here