Saturday, March 15, 2025

Buy now

spot_img

विधायक निधि न खर्च करने में किशोर, धन सिंह और प्रेमचंद अग्रवाल अव्वल, आरटीआई में खुलासा

मुख्यमंत्री की 53 प्रतिशत विधायक निधि ही खर्च

वर्ष 2022-23 से दिसम्बर 24 तक वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल की 33 प्रतिशत विधायक निधि खर्च

ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी सूचना से खुलासा

काशीपुर : वर्तमान विधायकों का आधा कार्यकाल पूर्ण हो चुका हैं लेकिन उन्हें प्राप्त हुई विधायक निधि में से 61 प्रतिशत विधायक निधि ही खर्च हुई हैं। मुुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री की तो प्रदेश के औसत से कम 53 तथा 33 प्रतिशत ही विधायक निधि दिसम्बर 2024 तक खर्च हुई है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड के ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय से विधायक निधि खर्च सम्बन्धी विवरणों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में उपायुक्त (प्रशासक) हेमन्ती गुंजियाल ने अपने पत्रांक 20211 के साथ वर्तमान विधायक निधि विवरण की फोटो प्रति उपलब्ध करायी है।

एडवोकेट नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2022-23 से 2024-25 में माह दिसम्बर 2024 तक 96400 लाख की विधायक निधि उपलब्ध हुई लेकिन इसमें से केवल 61 प्रतिशत 58926.35 लाख की विधायक निधि ही खर्च हुई है जबकि 39 प्रतिशत 37459.65 लाख की विधायक निधि खर्च होने को शेष हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो चम्पावत विधानसभा से विधायक है की 53 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई है जबकि ऋषिकेश विधायक, वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल की 33 प्रतिशत, अन्य मंत्रियों में चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महराज की 56 प्रतिशत, मंसूरी विधायक गणेश जोशी की 72 प्रतिशत, श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत की 29 प्रतिशत, नरेन्द्र नगर विधायक सुबोध उनियाल की 57 प्रतिशत, सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य की 64 प्रतिशत, बागेश्वर विधायक चन्दन रामदास की 84 प्रतिशत तथा सितारगंज विधायक सौरभ बहुगणा की 85 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई है।

उत्तराखंड में सर्वाधिक विधायक निधि खर्च होने वाले विधायकों में प्रदीप बत्रा (90 प्रतिशत), अरविन्द पाण्डे (87), रवि बहादुर (85), सौरभ बहुगुणा (85), चन्दन रामदास (84), फुरकान अहमद (84), गोपाल सिंह राणा (83), उमेश कुमार (82), राजकुमार (81), उमेश शर्मा (80) शामिल है।
उत्तराखंड में सबसे कम विधायक निधि खर्च होने वाले विधायकों में किशोर उपाध्याय (15 प्रतिशत) डाॅ0 धन सिंह रावत (29), प्रेम चन्द्र अग्रवाल (33) डाॅ0 मोहन सिंह बिष्ट (34), खुशाल सिंह (34), प्रीतम सिंह (37), श्रीमति सरिता आर्य (40), सुरेश गडिया (42), बंशीधर भगत (43), भरत सिंह चैधरी (43), राजेन्द्र सिंह (44) तथा शक्ति लाल शाह (44) शामिल है।
प्रदेश के औसत 61 प्रतिशत से कम विधायक निधि खर्च होने वाले अन्य विधायकों में यशपाल आर्य (45), सुमित ह्रदयेश (46), रामसिंह कैड़ा (46), दुर्गेश पाल (47), सुरेश चैहान(47), श्रीमति शैला रानी (48), संजय डोभाल (49), श्रीमति रेणु सिंह (51), पुष्कर सिंह धामी (53), भोपाल राम टम्टा (55), सतपाल महराज (56), मनोज तिवारी (56), त्रिलोक सिंह चीमा (56),सुबोध उनियाल (57), मदन कौशिक (57), श्रीमति सविता कपूर (58), विनोद कण्डारी (58), दीवान सिंह बिष्ट (58), मयूख महर (60) तथा दिलीप सिंह (60 प्रतिशत) शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!