शादी समारोह में घुसकर फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना के 7 अन्य आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। वहीं पुलिस को पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।
बता दे कि बीते दिनों बाजपुर के ग्राम बैंतखेड़ी निवासी सुंदरी देवी के घर में विवाह समारोह कार्यक्रम चल रहा था कि कुछ दबंग लोग लाठी डंडे और अवैध हथियार लेकर घर में पहुंच गए जहां दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की और फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
वहीं इसी के चलते बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी रमेश उर्फ मछी पुत्र काला सिंह निवासी इटावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपों के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।
इस दौरान बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि फायरिंग की घटना के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के एक आरोपी शोलेंद्र को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था ओर अन्य फरार आरोपियों को नोटिस जारी किए गए है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य सामने आयेगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।