बाजपुर में वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ साथ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर को सील किया गया, जबकि चार मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है। वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि उधम सिंह नगर के वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बाजपुर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से नगर, ग्राम चकरपुर और कोसी कांटे के समीप स्थित सात मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नवीन मेडिकल स्टोर, शेख मेडिकल स्टोर और श्रीराम मेडिकल स्टोर में अनियमिताएं पाए जाने पर उन्हें सील किया गया। जबकि गुप्ता मेडिकल स्टोर, नवीन मेडिकल स्टोर, शेख मेडिकल स्टोर और केजीएमसी मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है।
इस दौरान वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों, फार्मासिस्ट और दवाओं के क्रय विक्रय के साथ-साथ मन प्रभावित दवाओं की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर पर दवाइयां का बिल भी नहीं मिला है। जिसके चलते कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि छापेमारी में दो अन्य मेडिकल स्टोर में कोई कमी नहीं पाई गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर पर छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।