Wednesday, March 12, 2025

Buy now

spot_img

दिनदहाड़े किसान पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हत्या के बाद थाने पहुंचकर एक आरोपी ने किया सरेंडर

मथुरा में थाना क्षेत्र के गांव रनवारी में शनिवार सुबह खेत में पानी लगाने के लिए जा रहे एक युवा किसान की आरोपियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को र कब्जे में ले लिया है। वहीं वारदात के बाद एक हत्यारोपी ने थाने में जाकर सरेंडर किया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। उधर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार को गांव रनवारी निवासी भारतपाल उर्फ पप्पू (32) सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेत में पानी लगाने के लिए जा रहा था।

आरोप है कि रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के तीन नामजद व अन्य ने भारत पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में भरत पाल के सीने और कनपटी में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिवार वालों समेत भारी संख्या में गांव वाले मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

हालांकि पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को शांत कराया। काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। मृतक के भाई कल्लू पहलवान ने बताया कि भाई भरतपाल की गांव के कुमरपाल, शेरो, ईश्वर व उनके साथियों ने गोली मारकर हत्या की है। एक हत्यारोपी ने थाने में समर्पण कर दिया है। पुलिस अन्य की तलाश कर रही है।

तीन मार्च को हुई थी भतीजियों की शादी

कल्लू पहलवान ने बताया कि तीन मार्च को घर में बेटियों की शादी हुई थी। शादी का काम निपटाने के बाद भरतपाल शनिवार को खेतों में गया था। भरतपाल की तीन बेटियां, एक बेटा है। परिवार में मातम छा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!