साल में 52 जुमा और एक दिन होली वाला बयान देकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरे की बात सामने आई है। अनुज के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने इस पर एक बयान देते हुए सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा नोटिस किए जाने का दावा करते हुए अपने बेटे की जान को खतरा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के लफंडर वाले बयान पर भी कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि संजय सिंह को अपनी गलती माननी चाहिए नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
चौधरी बृजपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं। कोई कह रहा है कि मार दो। कोई कुछ और कह रहा है। कोई लफंडर बता रहा है। उन्होंने कहा कि उग्रवादी भी इस बात को नोटिस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देते हुए सीओ अनुज चौधरी की सुरक्षा का उचित प्रबन्ध करना चाहिए। उन्होंने लफंडर वाले बयान को लेकर सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही।
बेटे के बारे में की गई टिप्पणी पर एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि क्या जितने भी अर्जुन अवार्ड लेने वाले लफंडर होते हैं? राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया है। लफंडर तो शराब घोटाले में जेल जाने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उनके बेटे (सीओ अनुज चौधरी) को गलत नहीं बता रहा है। बल्कि वहां के मुसलमान कह रहे हैं कि सीओ साअब ने अच्छा कहा। उन्होंने अपनी नमाज का समय भी बदल दिया है। लेकिन ये लोग राजनीति चमकाने के लिए चाहते हैं कि संभल में झगड़ा हो जाए।