नशे की हालत में फ्लाईओवर पर तीन युवकों को मस्ती करना पड़ गया भारी, पुलिस ने पहुंचाया यहां…

0
839

दोराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित फ्लावर से तीन युवक अचानक नीचे सड़क पर गिर गए। जिससे तीनों युवक घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं तीनो युवकों का नशे में होना बताया जा रहा है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के थाना स्वार के ग्राम गद्दीनगली निवासी आकाश पुत्र चोखे लाल, सुनील पुत्र तेजराम और अशोक पुत्र धर्मपाल बाइक के बाजपुर के दोराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे। जहां तीनों युवकों ने फ्लाईओवर पर बाइक को खड़ा कर दिया और उसके बाद फ्लावर के किनारे बैठ गए। जिसके बाद अचानक तीनों युवकों का संतुलन बिगड़ गया और तीनों युवक फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर गिर गए।

सड़क पर गिरने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं घटना की सूचना मिलती ही दोराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

इस दौरान दोराहा चौकी पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने काफी नशे का सेवन कर रखा था, जिसके चलते तीनों युवक असंतुलित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर है। उन्होंने बताया कि युवकों की बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here