उत्तराखंड का सहकारिता चुनाव विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या है वजह

0
951

उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव को लेकर खड़ा हुआ विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को भाजपा के भीतर से ही राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के चुनाव स्थगित किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

चुनाव को लेकर भाजपा के भीतर ही दो गुटों में घमासान मचा है। भाजपा के भीतर एक गुट सहकारिता में नए सदस्यों को मतदान का अधिकार देने को लेकर धारा 12 ख में किए गए संशोधन और महिला आरक्षण का विरोध कर रहा है।

गुट के कुछ लोगों ने पहले राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण में आपत्ति दर्ज कराई। हाईकोर्ट में भी आपत्ति दर्ज कराई गई। इन तमाम विवादों, खींचतान के बीच चुनाव स्थगित कर दिए गए। वहीं दूसरी ओर भाजपा के भीतर एक दूसरा गुट 12 ख में संशोधन और महिला आरक्षण के साथ चुनाव कराने के सरकार के फैसले के साथ खड़ा है।

चुनाव स्थगित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे टिहरी जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here