बाजपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विवाहिता से मारपीट करने ओर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि काशीपुर के ग्राम कुंडेश्वरी निवासी मनीषा पुत्री उमेद सिंह ने न्यायालय में शिकायत कर बताया था कि 18 अप्रैल 2024 को उसका विवाह सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विक्की पुत्र गिरीश चंद्र से हुआ था। मनीषा ने बताया कि विवाह के करीब 3 माह बाद उसके पति विक्की, ससुर गिरीश चंद्र, सास कमला देवी, देवर बिट्टू, नंद निशा और मौसेरा नंदोई सोनू द्वारा उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की ओर गंभीर रूप से घायल कर मायके में छोड़ दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसके ससुरालियों ने उसके परिजनों से एक बाइक ओर 10 लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद लोगों ने समझकर उसे वापस ससुराल में भेज दिया। महिला ने बताया कि बीती 17 दिसंबर को उसके ससुरालयों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। महिला ने बताया कि उसने बमुश्किल अपनी जान बचाई। साथ ही महिला ने बताया कि उसके द्वारा पुलिस को तहरीर भी दी गई, लेकिन पुलिस ने काउंसलिंग कराकर कोई कार्यवाही नहीं की।
वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करती है। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।