एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार को दूसरे समुदाय की विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को महिला के पति ने पकड़ लिया। पंचायत के बाद प्रेमी युगल को रस्सी से बांधने के बाद जमकर पिटाई की। वीडियो वायरल होने पर रविवार को पुलिस ने प्रेमी युगल की पिटाई मामले में महिला के पति समेत चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, प्रेमिका ने भी युवक के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है।
ये मामला उत्तर प्रदेश के सम्भल के रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शनिवार को एक विवाहित युवक अपने दूसरे समुदाय की विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। इसी दौरान महिला का पति मौके पर पहुंच गया, जिससे युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। मामला सामने आने के बाद गांव के लोगों ने प्रेमी युगल को पंचायत में बुलाया और रस्सी से बांध दिया। गांव में बुलाई गई पंचायत में प्रेमी युवक को उसकी पत्नी ने डंडों से पीटा, जबकि महिला को उसके पति ने मारा। पंचायत में मौजूद कुछ अन्य लोगों ने भी दोनों की पिटाई की। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। प्रेमी युगल ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, जिसके बाद उन्हें बिना किसी और कार्रवाई के छोड़ दिया गया।
इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पंचायत में प्रेमी युगल की पिटाई करने वाले महिला का पति और युवक की पत्नी समेत चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा, महिला ने भी अपने प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि प्रेमी युगल की पिटाई के मामले में पुलिस की ओर से चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि महिला ने भी छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के बाद गांव में चर्चा तेज हो गई है, जबकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।