उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजने के मामले में रानीपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन जब्त कर लिया। पूर्व विधायक की पत्नी होने का दावा करने वाली दूसरी आरोपी अभिनेत्री उर्मिला सनावर की भूमिका की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी युवक को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है।
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी दीपिका पत्नी सोमिल चौधरी ने रानीपुर कोतवाली में दो दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि होली के दिन परिचित युवक राघव ने उसे मोबाइल से शुभकामनाएं दी। उसके बाद अभद्रता करने लगा। आरोप है कि कुछ देर बाद अनजान नंबर से उसे आपत्तिजनक फोटो भेजकर तुरंत डिलिट कर दिए गए।
टू कॉलर पर राघव का नाम लिखा आया था। आरोप था कि 21 मार्च को उर्मिला निवासी गोविंदनगर सदर बाजार सहारनपुर यूपी के मोबाइल फोन से उसकी मां के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज कर लिखा कि उसे फोटो राघव ने दिए हैं और फोटो वॉयरल न करने की एवज में रकम मांगी गई थी।
बताया कि 22 मार्च को मां रविंद्र कौर के फोन पर उर्मिला ने आपत्तिजनक फोटो भेजे थे। फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुख्य आरोपी राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द निवासी न्यू माधवनगर थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने कबूला कि उसकी फेसबुक पर दीपिका राठौड़ से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान उसने धोखे से उसके आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे। हाल ही में उसकी जान पहचान उर्मिला सनावर नाम की अभिनेत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।
उसका विवाद दीपिका के परिवार से चला आ रहा है। शादी के बाद बातचीत बंद होने से गुस्साए राघव ने उर्मिला सनावर के साथ मिलकर दीपिका से रकम हड़पने के मकसद से आपत्तिजनक फोटो भेजे थे। बताया कि युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। आरोपी जिम के कपड़े बेचने का कार्य करता है।