बाजपुर के दोराहा में अज्ञात कारणों के चलते कैंटर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि हल्द्वानी से देहरादून सामान लेकर जा रहा एक कैंटर बाजपुर के दोराहा में नामधारी पेट्रोल पंप के समीप खड़ा था। जहां लोगों ने कैंटर चालक को बेहोश स्थिति में देखा। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने बेहोश कैंटर चालक को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं पुलिस ने मृतक की शिनाख्त लाखी राम पुत्र रतनलाल निवासी मसूरी उत्तराखंड के रूप में की है। इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल ने बताया कि एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थित में मौत की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।