उत्तराखंड में एक दिन दो अलग-अलग जिलों में दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से कई टीमों का भी गठन किया गया है ताकि नाबालिग लापता छात्राओं को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाए।
पहला मामला नैनीताल जिले सामने आया है। घर से स्कूल को निकली एक छात्रा रहस्मय परिस्थितयों में लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई। तीन दिन पहले स्कूल को निकली छात्रा अब तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
अपहरण के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। छात्रा ठंडी सड़क स्थित एक स्कूल में 12वीं में पढ़ती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खोज रही है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
खोजबीन शुरू कर दी है। छात्रा ठंडी सड़क स्थित एक स्कूल में 12वीं में पढ़ती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खोज रही है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी घर, खोजबीन जारी
पिथौरागढ़ में भी एक नाबालिग छात्रा पिछले तीन दिनों से लापता है। छात्रा का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनकी 17 साल की बेटी शुक्रवार को टीसी कटाने के लिए बाड़ेछीना आई थी। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है।
कहना है कि काफी देर तक बेटी के वापस नहीं आने पर उन्होंने तलाश शुरू कर दी। गांव से लेकर बाड़ेछीना और नाते रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद मांगी।
पिता ने पुलिस से बेटी को तलाशने की गुहार लगाई। एसओ विजय नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसे बरामद कर लिया जाएगा।