यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोग इसे मुस्कान 2.0 भी कह रहे हैं। मुस्कान, उसके प्रेमी साहिल और पति सौरभ को लेकर नीले ड्रम के साथ काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाए थे। यह वीडियो खूब वायरल हुए। अब अमित की हत्या के बाद पिछले 24 घंटे से काला सांप सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोगों ने काले सांप के फोटो एडिट करके तरह-तरह के वीडियो बनाने शुरू कर दिए हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दरअसल मेरठ में मुस्कान की तरह एक और पत्नी रविता ने अवैध संबंध में अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। पुलिस पूछताछ में रविता और प्रेमी अमरदीप की बर्बरता का खुलासा हुआ है। रविता ने पुरानी हिंदी फिल्मों को देखकर मर्डर की खौफनाक साजिश रची थी। मुस्कान ने सौरभ को नींद की गोलियां देकर बेहोश किया फिर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की और शव के टुकड़े करके नीले ड्रम में डालने के बाद सीमेंट का घोल डाल दिया। मुस्कान का प्लान हत्या के बाद सौरभ को पूरी तरह गायब कर देने का था।
रविता के साथ पूरा परिवार रहता था, इसलिए मुस्कान की तरह साजिश नहीं रच सकती थी। वह चाहती थी कि हत्या को हादसा दर्शाया जाए। इसलिए उसने सांप मंगवाया था। पहले पति को नींद की गोलियां देकर बेहोश किया। इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए सांप को उसके बिस्तर के पास रख दिया और ऊपर से कंबल ढंक दिया, ताकि सुबह के लोगों को सांप नजर आए और सर्पदंश से मौत की बात फैले।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला खुल गया तो रविता ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कुछ देर में पूरी साजिश उगल दी। रविता ने पुलिस को बताया 12 अप्रैल की रात अमित को खाने में नींद की दवा दी थी। इसके बाद देररात करीब एक बजे रविता ने अमरदीप को कॉल कर घर आने को कहा। अमरदीप पहले ही तैयार था और तुरंत रविता के घर पहुंच गया।
पहले केवल सांप से कटवाने की प्लानिंग थी
रविता और उसके प्रेमी ने पहले सांप से कटवाकर मारने की साजिश रची थी। लेकिन आशंका थी कि कहीं अमित जाग न जाए। ऐसे में दोनों ने गला दबाकर हत्या करने की ठान ली। इसके बाद अमरजीत ने अमित का गला दबा दिया और मुंह से आवाज न निकले, इसके लिए रविता ने अमित का मुंह दबाया। कुछ देर छटपटाने के बाद अमित का दम घुट गया। इसके बाद पोटली से सांप निकालकर अमित की चारपाई पर हाथ के नीचे दबा दिया। सांप कहीं ओर न निकल जाए, इसके लिए अमित के ऊपर कंबल डालकर उसे चारों तरफ से ऐसे दबा दिया, जैसे कोई आदमी सोते हुए मुंह के ऊपर और पैरों के नीचे तक चादर दबा लेता है।