राजधानी लखनऊ के किसान पथ पर चलती बस में भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर कूद के भाग गए। एक किमी तक आग लगी बस दौड़ती रही। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। 3 बच्चे, एक महिला और पुरुष के मरने की बात सामने आई है। सभी मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं।
बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही निजी बस में सुबह 4:40 बजे रायबरेली रोड के कल्ली पश्चिम के पास से गुजर रहे किसान पथ पर आग लग गई। दो बच्चों समेत पांच जिंदा जल गए। मृतकों में लक्ष्मी (55) सोनी (26) देवराज (3), व साक्षी एक वर्ष शामिल हैं। एक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई। गुरुवार तड़के हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन उससे पहले ही बस जल गई थी, आग बुझा दी गई है। पीजीआई कोतवाली पुलिस अन्य कार्रवाई में जुटी है।
देखते-देखते ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया
कल्ली पश्चिम में किसानपथ पर गुरुवार सुबह एकाएक एक चलती बस में आग लग गई। आग के विकराल होते बस में यात्री चीख-पुकार करने लगे। देखते-देखते ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। बस में बैठे यात्रियों में कुछ गेट की ओर भागे तो कुछ खिड़कियां तोड़कर कूदने की कोशिश करने लगे। खिड़कियों में लोहे के राड लगे होने के कारण कूदने दिक्कत हुई। राहगीरों की सूचना पर पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस पहुंची। अग्निकांड के दौरान बस में फंसे लोग चीख-पुकार कर रहे थे। कई लोग आग की लपटों से घिरे जल रहे थे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर झुलसे हुए लोगों को अस्पताल भेजा। लोगों को ट्रामा टू ले जाया गया। जहां दो महिलाओं, एक पुरुष और दो बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।